Breaking News

अर्पित पैलेस अग्निकांड पर बोले सत्येंद्र जैन,होटल मालिक का बीजेपी से संबंध इसलिए नहीं हुआ गिरफ्तार

दिल्ली सरकार के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि अर्पित होटल का अग्निकांड पूरी दिल्ली के लिए सबक है। सत्येंद्र ने होटल मालिक की अभी तक गिरफ्तारी न हो पाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि होटल का मालिक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, ऐसा लगता है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है। शायद वह बीजेपी से संबंद्ध रखता है इसीलिए उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि अभी मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि अर्पित होटल में आग लगने के काफी देर बाद दमकल विभाग को सूचना मिली। अगर सही समय पर विभाग को पता चल जाता तो हादसा इतना बड़ा न होता। सत्येंद्र जैन के इस बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हैरानी जताई है। उन्हें ट्वीट कर इसे चौंकाने वाला बताया है। दिल्ली सरकार ने करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में आग लगने की घटना के बाद सख्त कदम उठाया है। सरकार ने इलाके के 30 होटलों के फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है। साथ ही एमसीडी से संबंधित होटलों को सील करने के लिए कहा है। सत्येंद्र जैन के मुताबिक, जिन होटलों की फायर एनओसी रद्द की गई है, वह अब आगे इसे नहीं चला सकेंगे। इन्हें सील करने के लिए एमसीडी को पत्र लिखा गया है। सरकार आगे भी इन पर हुई कार्रवाई पर नजर रखेगी। सत्येंद्र जैन का कहना है कि सरकार एनओसी के नियमों में बदलाव करने जा रही है। अगले सप्ताह इस पर रिपोर्ट तैयार होगी। इसके तहत होटल के गलियारों में लकड़ी और प्लास्टिक शीट पर सख्त रोक लगेगी।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *