आगरा के बाह क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। घटना फरैरा गांव की है। यहां रहने वाली ज्ञान श्री (45) की बुधवार की रात हत्या कर दी गई। पुलिस को बताया गया है कि उसने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे। पत्नी ने नहीं दिए। इसी पर उसकी जान ले ली। ज्ञानश्री ने रुपये देने से इनकार किया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान काली चरन ने पास में ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और ज्ञान श्री के सिर पर प्रहार कर दिए। इससे खून से लथपथ ज्ञान श्री की मौके पर ही मौत हो गई। चीखें सुनकर पहुंचा छोटे बेटे राम भरत (11) को भी आरोपी मारने के लिए दौड़ा। हालांकि उसने दरवाजा बंद कर लिया। चीख-पुकार सुनकर लोगों के दौड़ने पर हमलावर भाग निकला। इंस्पेक्टर बाह अजय किशोर ने बताया कि शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। खून से लथपथ ज्ञान श्री सजी संवरी थी। दरअसल वह पड़ोस में विदा होकर आई दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म पूरी कर घर लौटी थी। इतने में पहुंचे काली चरन ने शराब के लिए रुपये न देने पर उसको मार डाला। ज्ञान श्री का बड़ा बेटा 13 वर्षीय भावेश खेत की रखवाली कर रहा था। ज्ञान श्री और काली चरन के बीच विवाद होने पर छोटा बेटा रामभरत 11 उसे बुलाने गया था। जब घर लौटे तो चारपाई पर खून से लथपथ ज्ञान श्री का शव पड़ा हुआ था। मृतका के दो बेटों के अलावा दो विवाहित बेटियां रूबी और भावना है। मां का शव देख बेटों की आंखों में आंसू रूक नहीं रहे थे। वहीं पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी हुई है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …