रविवार देर शाम लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुलिस व प्रशासन की टीम को साथ लेकर राजनीतिक दलों व प्रचार से संबंधित होर्डिंग और बैनर उतरवाने का अभियान शुरू किया। सहारागंज से हजरतगंज चौराहा होते हुए बंदरिया बाग तक सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग्स व बैनर उतरवाए। अन्य स्थानों पर अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी की टीम ने होर्डिंग-बैनर उतरवाए। चुनाव को लेकर पूरा अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं। कई जगहों पर लखनऊ के डीएम व एसएसपी खुद ही गए। जिससे की आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जा सके। बैनर व होर्डिंग्स हट जाने से शहर का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा था। पार्टियों के कार्यालय के बाहर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी हटा दिए गए।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …