द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटस ऑफ इंडिया की नवंबर 2018 में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा (ओल्ड कोर्स व न्यू कोर्स) के नतीजे 8 फरवरी को शाम 6 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट और अंकों का ब्यौरा www.icai.nic.in, www.icaiexam.icai.org, www.caresults.icai.org से प्राप्त किया जा सकता है। 50वीं रैंक तक ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ईमेल पर रिजल्ट लेने के लिए छात्रों को www.icaiexam.icai.org पर पंजीकरण कराना होगा। यहां रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उन्हें पंजीकरण नंबर व पिन नंबर डालना होगा। इसके अलावा छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए CAIPCOLD स्पेस देकर अनुक्रमांक लिख कर 58888 पर भेजना होगा। इसी तरह से न्यू कोर्स के लिए CAIPCNEW स्पेस देकर अनुक्रमांक लिख संदेश भेजना होगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …