गुरूवार को आयकर विभाग की एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और पांचवी बेटी हेमा यादव की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है। जब्त की गई संपत्तियों में पटना से सटे धनौत में दो जमीन के प्लॉट और दानापुर के सगुना इलाके में एक प्लॉट को जब्त किया गया है। धनौत में 7.75 डिसमिल के दो और सगुना में 3.25 डिसमिल का एक प्लॉट शामिल है। दोनों ही प्लॉट किसी और के नाम पर खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि 2008 ने यह दोनों प्लॉट राबड़ी और बेटी हेमा को गिड़त में मिले थे। धनौत वाला प्लॉट विधानसभा में काम करने वाले ललन चौधरी जबकि सगुणा वाला प्लॉट रेलवे में चर्तुथ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हृदय नारायण चौधरी के नाम पर है। दोनों की नौकरी लालू ने लगवाई थी। खुद किराए के मकान में रहने वाले दोनों व्यक्तियों ने नौकरी के एवज में दोनों ने अपनी जमीन लालू परिवार को गिफ्ट में दे दी थी। आयकर जांच में राबड़ी और हेमा इस जमीन का स्त्रोत बताने में नाकाम रही थी जिसके बाद अब इसे जब्त कर लिया गया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …