आलिया भट्ट की हूबहू हमशक्ल वाली लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह लड़की बिलकुल ‘गली ब्वॉय’ वाली आलिया भट्ट की तरह नजर आ रही है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों वह आलिया ही हों। यही नहीं, वीडियो में लड़की आलिया की तरह ही परफॉर्म करती भी दिख रही है। वीडियो में लड़की आलिया का वह सीन कर रही है जिसमें वह कहती हैं, ‘मेरे बॉयफ्रेंड से गुलू गुलू करेगी तो धोपतुइंगी ही न उसको।’ इस लड़की का नाम सनाया है और यह वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है। कमेंट्स में यूजर्स सनाया को आलिया भट्ट की कॉपी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम बिल्कुल आलिया की तरह लगती हो। कई यूजर्स ने तो आलिया को इस पोस्ट में टैग कर बताया कि ये रही तुम्हारी कॉपी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …