अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी| हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट को लेकर बयान दिया था कि वह करण जौहर की कठपुतली है। जिसके बाद से चारों तरफ कंगना का ही नाम गूंज रहा है। ऐसे में कई स्टार्स के सपोर्ट करने के बाद अब तनुश्री दत्ता ने कंगना की इस बात के लिए तारीफ की है। कंगना के इस बयान के बाद बीते शनिवार अभिनेता अनुपम खेर ने भी उनकी सराहना की थी। अनुपम ने कहा था कि कंगना महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है और साथ ही उन्हें रॉकस्टार भी बताया था। ऐसे में कंगना का सपोर्ट करते हुए तुनश्री ने भी उनके विरोधियों पर धावा बोल दिया है। तनुश्री ने कहा ‘कंगना को फिल्म इंडस्ट्री में कहीं से भी सपोर्ट नहीं मिल रहा क्योंकि वे लोग उनके टैलेंट और काम से चिढ़ रहे हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …