रविवार को ग्रीस के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि अगर वह दो मिनट लेट न होते तो वह अदीस अबाबा से नैरोबी जाने वाले क्रैश बोइंग विमान के 150वें यात्री होते। ये विमान रविवार को क्रैश हो गया था। जिसमें क्रू मेंबर सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई है। एंटोनिस मवरोपोलुस नामक इस व्यक्ति का कहना है, “मैं परेशान था क्योंकि किसी ने गेट तक पहुंचने में मेरी मदद नहीं की।” उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट कर कहा कि ये उनके लिए सबसे लक्की दिन है। उन्होंने अपनी उड़ान का टिकट भी शेयर किया है। गैर लाभकारी संगठन इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट के प्रेजिटेंड मवरोपोलुस का कहना है कि उन्हें नैरोबी में आयोजित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था। मवरोपोलुस भी इस विमान में सवार होने वाले थे लेकिन वह प्रस्थान गेट बंद होने के दो मिनट बाद पहुंचे। उन्होंने बाद में एक विमान की टिकट बुक कराई लेकिन एयरपोर्ट कर्मियों ने उन्हें बोर्डिंग से रोक दिया। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, “वो मुझे एयरपोर्ट के पुलिस थाने ले गए। वहां एक अफसर ने मुझसे कहा कि विरोध न करें, भगवान से प्रार्थना करें। मैं ईटी 302 फ्लाइट का अकेला ऐसा यात्री था जो विमान में सवार नहीं हो पाया।” एयरपोर्ट प्राधिकारी भी उनसे सवाल पूछना चाहते थे क्योंकि वह क्रैश विमान में सवार ना होने वाले अकेले यात्री थे। उन्होंने कहा, “मैं विमान में इसलिए सवार नहीं हो पाया क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मेरी पहचान की क्रॉस चेकिंग किए बिना मुझे जाने नहीं देंगे।” न्यूज एजेंसी के अनुसार, राजधानी अदीस अबाबा से करीब 60 किलोमीटर दूर बीशोफ्तू के पास विमान क्रैश हुआ है। ये विमान एयरलाइंस ने नवंबर में ही खरीदा था। इथियोपियन एयरलाइन को अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन माना जाता है। इससे पहले इस एयरलाइंस का एक विमान बेरूत से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था, जिसमें 90 यात्रियों की जान चले गई थी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …