उत्तराखंड के काशीपुर सुल्तानपुर पट्टी में असलहों से लैस दबंगों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके मैरिज हाल संचालक मोहम्मद हनीफ अंसारी की हत्या कर दी। हमलावरों ने बचाव में आए उसके बेटे को भी गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में रामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल रामपुर क्षेत्र में होने के कारण यूपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना को लेकर तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने डॉ. हनीफ की बेटी की तहरीर पर तीन नामजद के अलावा दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में दो भाई सात माह पूर्व मारे गए खलील पहलवान के पुत्र है। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बता रही है। घटना रविवार को सुबह 9:30 बजे सुल्तानपुर पट्टी कस्बे से सटे मिलक नौखरीद के उत्तरी हसनपुर मोड़ पर हुई। सुल्तानपुर पट्टी के वार्ड नंबर सात आदर्शनगर निवासी डॉ. हनीफ (60) पुत्र अब्दुल हकीम ने उत्तराखंड की सीमा से सटे रामपुर जिले के गांव मिलक नौखरीद में बरात घर बनाया है। पास ही में उसका मकान भी है। रविवार को उसके घर कुरानख्वानी का कार्यक्रम था, जिसके लिए सामान लेने के लिए डॉ. हनीफ दुकान पर जा रहे थे। घर के पास ही घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गर्दन, सीने और पैर में गोली लगने से हनीफ की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर हनीफ का पुत्र फिरोज आलम (26) पिता को बचाने दौड़ा तो हमलावरों ने फायरिंग कर उसे भी घायल कर दिया। सूचना पर एसएसपी (रामपुर) शिवहरि मीणा, एएसपी/सीओ स्वार राहुल कुमार समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …