शुक्रवार सुबह उरई हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने गोविंदम होटल के सामने बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी पलट गई। बोलेरो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने बोलेरो में फसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया। तब तक सभी दम तोड़ चुके थे जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को झांसी अस्पताल रेफर किया गया है। भिड़ंत के बाद ट्रक बोलेरो के ऊपर पलट गया। जिससे उस पर सवार मानवेन्द्र यादव (28) निवासी ग्राम सधारा, ओमप्रकाश (28) निवासी ग्राम भदरेखी,कोमल (14) निवासी ग्राम सधारा की समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बुन्देलखण्ड केशरी रहे मोती पहलवान का पुत्र मानवेन्द्र यादव निवासी ग्राम सधारा शामिल है। जबकि उदल (30) निवासी प्राथ्वीपुर, संजय यादव (30) निवासी बहदरेखी, दीक्षा (16) निवासी ग्राम सधारा, विवेक (17) निवासी सधारा, वीरू (30) निवासी ग्राम आटा, संजना बनो निवासी ग्राम संदी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …