भारतीय क्रिक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने A प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है तो ऋषभ पंत इस श्रेणी में प्रवेश करने वाले नए खिलाड़ी बने हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की। इस नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें A प्लस श्रेणी में रखा गया है। ग्रेड ए प्लस (सात करोड़): कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह। (अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019) इस नए केंद्रीय अनुबंध में अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह हैं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गई है। इसी कैटेगरी में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई खिलाड़ियों को जगह मिली है। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने बड़ा झटका देते हुए A+ ग्रेड से बाहर कर दिया है। बात करें B कैटेगरी की तो इस वर्ग में चार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। B ग्रेड का अनुबंध प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। ग्रेड बी (तीन करोड़): लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या। (अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019) खलील अहमद और हनुमा बिहारी को ग्रेड C में शामिल किया गया है। कुल 25 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में रखा गया है। मुरली विजय, अक्षर पटेल, करुण नायर, जयंत यादव और पार्थिव पटेल को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। ग्रेड सी (एक करोड़) : केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा। (अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019)
मिताली सहित चार खिलाड़ी ग्रेड A में
महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध में A ग्रेड (50 लाख रुपए) में चार खिलाड़ियों मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को रखा गया है।
ग्रेड B (30 लाख रुपए) में पांच खिलाड़ियों एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को रखा गया है।
C ग्रेड (10 लाख): राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया और पूनम वस्त्राकर को शामिल किया गया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …