एक्ट्रेस शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शबाना को कुछ दिनों से सर्दी और खांसी थी। डॉक्टरों से जांच कराने के बाद पता चला कि वो स्वाइन फ्लू से संक्रमित हैं। शबाना अभी अस्पताल में हैं। शबाना इलाज के साथ-साथ इस समय का भरपूर उपयोग कर रही हैं। शबाना का कहना है कि खुद के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिलता है। इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है। शबाना ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य ठीक ना होने के बावजूद शबाना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने अपनी बेटी जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को लेकर ट्वीट किया था। इसके अलावा उन्होंने शोभा डे के साथ भी एक फोटो शेयर कर अपने स्कूल के दिनों को याद किया था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …