टीवी चैनल एचबीओ के मशहूर ड्रामा सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ हमेशा से चर्चा में रही है। अब तक इस सीरीज के 7 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सभी सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं। अब गेम ऑफ थ्रॉन्स के आखिरी सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में आर्य स्टार्क परेशान होकर किसी से बात करते नजर आती हैं। स्टार्क के विंटरफेल में ड्रैगन पहुंच चुके हैं। व्हाइट वॉकर्स से लड़ाई इस बार जबरदस्त होने वाली है। ट्रेलर में स्टार्क सिस्टर, जॉन स्नो, जेमी लैनिस्टर और डेनेरिस टारगेरियन के ड्रैगन्स को लड़ाई के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को दुनिया के सामने होगा। सीरीज के सीजन 8 में 6 एपिसोड होंगे। सीजन 8 को मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …