चार दिन पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई थी। यह घटना तब घटी जब आसमान में दो विमान आपस में टकरा गए। दो पायलट इस हादसे में सुरक्षित बच गए जबकि गांधी की मौत हो गई थी। शनिवार को उन्हें स्कैट ने एयरो शो के दौरान अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। गांधी को सम्मान देते हुए स्कैट टीम ने अपूर्ण डायमंड फॉर्मेशन में उड़ान भरी। एयरो शो में उनकी जगह को श्रद्धांजलि के तौर पर खाली छोड़ा गया। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त वायुसेना के विमान एयरो शो से पहले रिहर्सल कर रहे थे। तभी अचानक से आसमान में दो विमान टकरा गए जिसमें विंग कमांडर की मौत हो गई। वह स्कैट टीम के सदस्य थे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …