Breaking News

कानपुर: थाईलैंड गए 7 लोग एयरपोर्ट पर फंसे, पीएमओ को ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

कानपुर की एक सरिया कंपनी ने अपने डीलरों को टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड भेजा है। इनमें 7 लोग ऐसे हैं, जिन्हें थाईलैंड में जांच के दौरान एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। आरोप है कि उनके कागजात अधूरे हैं। थाईलैंड के अफसर उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पकड़े गए लोगों में एक ने इसकी जानकारी वीडियो भेजकर परिजनों को दी। एक के भाई ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। सरिया कंपनी की फैक्ट्री चौबेपुर और दफ्तर फजलगंज में है। भदोही में रहने वाला गौरव कंपनी का डीलर है। गौरव के भाई नीरज ने बताया कि सोमवार को कंपनी की तरफ से 40-50 लोगों को थाईलैंड भेजा गया। थाईलैंड एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान गौरव समेत सात लोगों के वीजा व पासपोर्ट अफसरों ने जमा कर लिए। इसके बाद सभी को एक स्थान पर भेज दिया गया। अफसरों ने गौरव से कहा कि आप लोगों के कागजात अधूरे हैं। गौरव का यह भी आरोप है कि उसने भारतीय दूतावास के अफसरों से संपर्क कर मदद मांगी, लेकिन अनसुना कर दिया गया। उन्हेें एक छोटे से कमरे में रखा गया है। न तो खाना दिया जा रहा है न ही सोने के लिए बिस्तर हैं। रहने के एवज में प्रत्येक से 1488 बात थाईलैंड करेंसी भी ली गई है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *