कार्तिक आर्यन की पांचों अंगुलियां इन दिनों घी में हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ने’ सिक्सर मारा था। और इस साल ‘लुका छुपी’ ने कमाल कर दिया है। फिल्म की ओपनिंग तो बढ़िया लगी ही, फिल्म ने पूरे हफ्ते बहुत ही दमदार कारोबार किया। लेकिन इस बीच कार्तिक के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर आई है। कार्तिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म साल 1978 में आई संजीव कुमार की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी चर्चा हो रही है। खबर है कि अब इस फिल्म की शूटिंग में देरी होगी। ‘पति, पत्नी और वो’ को मशहूर निर्देशक रहे बीआर चोपड़ा के बेटों की कंपनी बना रही है और इसमें टी सीरीज का पैसा लग रहा है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म का पहला शेड्यूल बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। टी सीरीज की क्रिएटिव टीम इसको लेकर कुछ बदलाव करना चाहती है, ताकि फिल्म को बेहतर तरीके से शूट किया जा सके। क्रिएटिव टीम फिल्म की पूरी प्लानिंग नए सिरे से कर रही है। शूटिंग की लोकेशन, लुक और पैकैजिंग पर टी सीरीज ने नई प्लानिंग के हिसाब से काम शुरू कर दिया है। मुंबई में ‘पति, पत्नी और वो’ का पहला शेड्यूल खत्म होने के बाद फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू होने में देरी हो रही है। इसके चलते फिल्म पर प्रभाव पड़ रहा है। और हो सकता है इससे फिल्म की रिलीज में देरी हो। इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग कानपुर और लखनऊ में होगी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …