कैबिनेट बैठक होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि गंगा की अविरल नमामि गंगे के कारण दुनिया के सामने कुंभ मेला उदाहरण बन गई है। यह पीएम मोदी के कारण संपन्न हो पाया है। कैबिनेट बैठक में प्रयागराज के विकास पर चर्चा हुई है। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। जिसकी लागत 36 हजार करोड़ की होगी। यह एक्सप्रेसवे 6500 हक्टेयर की जमीन पर बनेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। जो 600 किमी लंबा होगा। यह एक्सप्रेस-वे अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, रायबरेली व फतेहपुर को प्रयागराज से सीधा जोड़ेगा। इसके अलावा अक्षयवट के दर्शन के लिए सालभर खुला रहेगा। गंगा के किनारे एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। बुंदेलखंड को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण की सहमति दी गई है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज और चित्रकूट की बीच पहाड़ी पर बाल्मीकि की मूर्ति लगेगी और रामायण शोध संस्थान भी खुलेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुष्ठ रोगियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। वही किसनों के हित की बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसान ही मंडी समिति का सभा पति और उप सभापति बनेगा| सीएम ने एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को विशेष सुविधा देते हुए कहा कि एम्स की चिकित्सको के समान इन्हें भी सुविधा दी जाएगी| सीएम के स्वागत के लिए संगम नोज पर 13 अखाड़ों के संत पहुंचे हुए हैं। यहीं नाथ संप्रदाय के शिविर में कैबिनेट के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि अब सीएम योगी अरैल नहीं जाएंगे। सभी मंत्री संगम नोज पर इकट्ठा हो रहे हैं। अभी मौके पर सीएम योगी सहित आशुतोष टंडन, सतीश महाना, दिनेश पाठक और चेतन चौहान पहुंच गए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …