अभिनेता राजेंद्र नाथ की 13 फरवरी को डेथ एनिवर्सरी है। राजेंद्र नाथ का जन्म 8 जून 1931 को टीकमगढ़ राज्य में हुआ था। राजेंद्र के पिता करतार नाथ रीवा शहर के आईजी ऑफ पुलिस थे। राजेंद्र के आठ भाई और चार बहनें थीं। राजेंद्र के सबसे बड़े भाई प्रेमनाथ थे। राजेंद्र डॉक्टर बनना चाहते थे। बड़े भाई का फिल्मों में रुझान देखते हुए उनकी भी फिल्मों में रूचि बढ़ने लगी थी। राजेंद्र नाथ ने 1961 में आई फिल्म ‘जब-जब फूल खिले’ में पोपट लाल का किरदार निभाया था। 1969 में आई ‘प्यार का मौसम’, 1980 में आई ‘एक बार कहो’ 1984 में आई यादगार राजेंद्रनाथ की प्रमुख फिल्में हैं। मशहूर हास्य कलाकार राजेन्द्र नाथ का 76 साल की उम्र में देहांत हो गया था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …