छोटे परदे पर बच्चों के बीच सबसे ज्यादा मशहूर कॉमिक किरदार छोटा भीम अब इंटरनेशनल हो गया है। और, यशराज फिल्म्स का साथ पाकर इस किरदार की धमक अब दूसरे देशों में भी होने जा रही है। पहली बार स्टीरियोस्कोपिक थ्री डी में शूट हुई छोटा भीम की फीचर फिल्म इस साल गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी इस हिसाब से तैयार की गई है कि इसे चीन के सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का नाम रखा गया है, छोटा भीम-कुंगफू धमाका। छोटा भीम-कुंग फू धमाका छोटा भीम और उसके दोस्तों के है। छोटा भीम सीरीज की इस चौथी फिल्म में छोटा भीम और उसके दोस्त दुनिया की सबसे बड़ी कुंगफू प्रतियोगिता में भाग लेने के चीन जा रहे हैं। और, वहां छोटा भीम चीन की राजकुमारी को बचाने के लिए ड्रैगन से लड़ता बड़े परदे पर दिखाई देगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …