शुक्रवार के बाद आज सुबह डीएनडी टोल गेट के पास किसानों का बड़ा हुजूम जमा हो गया है। जमीन अधिग्रहण की जांच के समर्थन में दिल्ली कूच करने निकले किसानों का काफिला जाम का सबब बन गया है। डीएनडी फ्लाईवे के टोल प्लाजा के पास किसानों की भारी भीड़ जुटने से जहां डीएनडी बंद कर दिया गया है,वहीं इसी वजह से आसपास के इलाकों में जाम भी लग गया है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। इस कारण डीएनडी से लेकर रजनीगंधा चौराहा, टी-सीरीज चौराहा और हरौला, डीएससी मार्ग, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर-18 तक लंबा जाम लग गया। ग्रेटर नोएडा से डीएनडी जाने का रास्ता बंद होने से हालत और बिगड़ गई। इस कारण एक्सप्रेसवे तक वाहनों की कतारें लग गईं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …