Breaking News

जम्मू-कश्मीर:मौसम ने बदली करवट,एयरपोर्ट में 9 उड़ानें रद्द,हजारों वाहन फंसे

बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानों में भी ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट से 9 उड़ानें रद्द की गई हैं। भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है और दोनों ओर हजारों वाहन फंसे हैं। हिमाचल प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 300 सड़कें बंद हैं। वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में साढ़े नौ फुट तक नई बर्फ जम चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से 6.1 डिग्री गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम, गुलमर्ग, जोजिला, राजदान समेत घाटी के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। लेह में तापमान माइनस 9.1, गुलमर्ग में माइनस 6.0, कोकरनाग में माइनस 2.8, पहलगाम में माइनस 2.7 और श्रीनगर में माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच लाहौल-स्पीति, कुफरी और मनाली में ताजा हिमपात हुआ। इससे दो नेशनल हाईवे शिमला-रामपुर-किन्नौर और आनी-जलोड़ी-कुल्लू समेत 300 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला का संपर्क रोहड़ू, रामपुर और चौपाल से कट गया है। किन्नौर, लाहौल और चंबा का पांगी-भरमौर देश-दुनिया से कट गए हैं। रोहतांग में 60, मढ़ी में 40, सोलंगनाला में 15, कुफरी में 5 और मनाली में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। केलांग में माइनस 15, कल्पा में माइनस 6.8, कुफरी में माइनस 1.0, डलहौजी में माइनस 0.2, मनाली में शून्य और शिमला में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *