Breaking News

जम्मू-कश्मीर:हजारों लोग सड़कों पर फंसे,16 जिलों में बर्फीले तूफान का खतरा

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है। जवाहर टनल के पास पुलिस पोस्ट के हिमस्खलन की चपेट में आने से 10 पुलिसकर्मी लापता हैं। अनंतनाग में तीन की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पूरी घाटी और पर्वतीय इलाकों में बिजली ढांचे पर असर पड़ा है। जम्मू-कश्मीर के कुल 22 में से 16 जिलों में अगले 24 घंटों में बर्फीले तूफान की चेतावनी स्नो एंड एवलांच स्टडीज इस्टेवलिशमेंट की तरफ से जारी की गई है। सोलह जिलों में अनंतनाग, बांडीपोरा, बारामूला, बडगाम, गांदरबल, कुलगाम और कारगिल जिलों के अलावा पुंछ, राजोरी, रामबन, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, उधमपुर और लेह जिला शामिल है। पस्सियां गिरने तथा बर्फबारी से फिसलन के चलते हाईवे दूसरे दिन भी बंद रहा, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। द्रास-कारगिल हाईवे भी बंद हो गया है। यहां हिमस्खलन की चपेट में एक वाहन आया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद रहीं। जम्मू एयरपोर्ट से 13 उड़ानें रद्द रहीं। माता वैष्णो देवी चॉपर सेवा भी ठप रही। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भाग इलाके के कोकरबाग में हिमस्खलन में फंसे 30 नागरिकों को पुलिस ने बचाया। गांदरबल जिले के कंगन के खान मोहल्ला से पुलिस ने 22 परिवारों के 124 लोगों को सुरक्षित निकाला। बांदीपोरा में ट्रांसमिशन टावर ध्वस्त हो गया। खराब मौसम के कारण जम्मू से जाने वाली 13 उड़ानें वीरवार को रद्द रहीं। बारिश और कम रोशनी के कारण कारण उड़ानों को रद्द किया गया। इसमें इंडिगो की चार, स्पाइस जेट की चार, गो एयर-एक, एयर इंडिया की तीन और विस्तारा एयर लाइन की एक उड़ानें रद्द रही। इन्हें श्रीनगर जाना था। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार शुक्रवार आठ फरवरी से रियासत के मौसम में सुधार की संभावना है। हालांकि कुछ एक इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *