गणतंत्र दिवस के दिन तड़के सेना ने श्रीनगर के खोनमोह इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें घिरे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी आतंकियों ने घाटी में ताबड़तोड़ हमले किए। दक्षिणी कश्मीर, उत्तरी कश्मीर व मध्य कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए हमले में एक पुलिस कर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। हमले के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। जैश ने आठ हमलों की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के थोड़ी ही देर बाद बिजबिहाड़ा इलाके के श्रीगुफवारा पुलिस स्टेशन के पास भी धमाका हुआ। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने पुलिस थाने को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, पुलिस ग्रेनेड फेंके जाने से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। देर शाम पुलवामा जिले में ताहाब कैंप पर भी आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड गेट के बाहर गिरकर फट गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग निकले। इसमें किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया। 179 बटालियन के बंकर पर दागा गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शादीमर्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके साथ ही श्रीनगर के लाल मंडी इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर पेट्रोल बम दागा गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह पटाखा था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …