Breaking News

टाटा की नई हैचबैक का टीजर वीडियो आया सामने,एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है 5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच

भारत में इस समय टाटा मोटर्स का बोल-बाला है लगातार एक के बाद एक गाड़ी प्रत्येक तरह के ग्राहकों को रिझा रही है। साल 2018 में कंपनी ने टाटा टियागो और टिगोर का जेटीपी संस्करण लॉन्च किया और जनवरी में हैरियर को बाजार में पेश किया। हैरियर की लांचिंग के बाद टाटा अपनी एक और हैचबैक कार को तैयार कर रही है। जिसे 45X का कोडनेम दिया गया है। इस कार के साथ टाटा हैचबैक के प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करेगी। टाटा की यह कार अपने सेगमेंट की सबसे महंगी हैचबैक कार होगी। इस कार का मारुति बलेनो के सामने उतारा जाएगा। कार को सबसे पहले दिल्ली ऑटो शो 2018 में दिखाया गया था। Tata 45x Alpha Arc नाम वाले Advanced Modular Platform (AMP) पर आधारित पहली गाड़ी होगी। टाटा ने इस कार का एक टीजर वीडियो जारी किया जिसमें कार के क्लासी और Advance Technology से लैस होने की पुष्टि हुई । इसमें कंसेप्ट वर्जन को हूबहू डिजाइन किया गया है। जैसे ग्रिल, फ्लोटिंग रूफ लाइन, डुअल हेडलैंप के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी शामिल हैं। वहीं कार के रियर में नए टेल लैंप्स और इंटीग्रेटेड स्पॉयलर दिया गया है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। कार के बेस वेरिएंट में ब्लैक इंटीरियर और टॉप वेरिएंट में ड्यूल टोन इंटीरियर दिया जाएगा। वहीं इसमें नेक्सन वाला कार में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। टाटा 45एक्स बेस्ड हैचबैक को 2019 के मध्य लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *