दिल्ली हाईकोर्ट में ट्राई के खिलाफ केस में फैसला आने से पहले ही कंपनी ने नए पैक्स की घोषणा कर दी है। टाटा स्काई ने ट्राई के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया हुआ है। इस मुकदमे पर फैसला 28 जनवरी को आना था। हालांकि ट्राई टाटा स्काई पर लगातार दबाव बना रहा था कि वो अपने ग्राहकों के लिए नए पैक्स की घोषणा करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य केबल व डीटीएच कंपनियां पहले ही अपने नए पैक्स और चैनल के दामों की घोषणा कर चुके हैं। कंपनी के सीईओ और एमडी हरित नागपाल ने कहा है कि टाटा स्काई हमेशा से आदेशों का पालन करने वाली कंपनी है। अब हमने दर्शकों की सुविधा के लिए कंपनी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और डीलर्स के पास नए पैक्स की लिस्ट को जारी कर दिया है। हमें उम्मीद है कि 1 हफ्ते में सभी ग्राहकों को नए दायरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कंपनी ने जो पैक्स लांच किए हैं वो 181 रुपये से शुरू होते हैं। वहीं अधिकतम कीमत 766 रुपये का है। अगर हिंदी पैक की तो यह 212 रुपये प्रति महीने से शुरू होकर के 473 के बीच हैं। हिंदी राज्यों के दर्शक 11 पैक्स में से कोई भी एक को चुन सकता है। पैक्स चुनने के बाद आपको हर महीने अलग से नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी देनी होगी। 1 फरवरी से आपके घर में जितने टीवी हैं, उतने नए कनेक्शन आपको लेने पड़ेंगे। इतना ही नहीं प्रत्येक केबल या डीटीएच कनेक्शन के लिए हर महीने ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। जिन लोगों ने लंबे समय के लिए चैनल पैकेज ले रखा है उनको ट्राई ने बड़ी राहत दी है। जिन घरों में एक से ज्यादा केबल कनेक्शन हैं, उनको केवल अलग से सेट टॉप बॉक्स लगवाना पड़ता है। एक ही प्लान लेकर के आप दो-तीन टीवी चला सकते हैं। हालांकि 1 फरवरी से आपको अपने घर या फिर अन्य जगह पर लगे टीवी के लिए अलग-अलग कनेक्शन लेना पड़ेगा। प्रत्येक टीवी के लिए अलग पैकेज लेना पड़ेगा। ट्राई ने फिलहाल उन लोगों को बड़ी राहत दी है जिन्होंने 3, 6, 9 12 महीने का पैकेज लिया है। ऐसे लोगों का प्लान समाप्ति तक ऐसे ही चलता रहेगा, जैसा अभी चल रहा है। जब यह प्लान समाप्त हो जाएगा, उसके बाद उनको 1 फरवरी से लागू होने वाले नए नियमों के तहत पैसा देना होगा। ट्राई ने कहा है कि यह पूरी तरह से ग्राहक पर निर्भर करेगा कि वो फिलहाल अपने चल रहे प्लान को आगे बढ़ाना चाहता है या फिर 1 फरवरी से नए नियम के तहत चैनल देखना चाहता है। प्रत्येक पे चैनल के लिए ग्राहकों को 1 फरवरी से नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी देनी होगी। यह फीस पे चैनल के दाम के अलावा होगी। 100 एसडी चैनलों के अलावा 25 एसडी चैनल अतिरिक्त लेने पर 20 रुपये देने होंगे। जो ग्राहक 31 जनवरी तक भी अपने टीवी चैनलों को नहीं चुनेंगे, उनके लिए 1 फरवरी से सभी फ्री टू एयर (एफटीए) चैनलों का प्रसारण चलता रहेगा। हालांकि पेड चैनलों का प्रसारण बाधित हो जाएगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …