Breaking News

ट्रेन-18 में यात्रियों के लिए खाना लेना होगा अनिवार्य,15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन-18 को दिखायेगें झंडी

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जल्द चलने वाली ट्रेन-18 में यात्रियों के लिए खाना लेना अनिवार्य होगा, जबकि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में खाना लेने या नहीं लेने का विकल्प रहता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में प्रयागराज से वाराणसी तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराने के वक्त खाना लेने या नहीं लेने की सुविधा होगी। सूत्रों के अनुसार, यदि यात्री इलाहाबाद से वाराणसी की यात्रा की टिकट बुक कराने के दौरान खाने का विकल्प नहीं चुनते हैं और यात्रा के दौरान वे खाना लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त 50 रुपये चुकाने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन-18 को 15 फरवरी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आईआरसीटीसी ने वर्ष 2017 में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में पैंट्री सेवा को वैकल्पिक कर दिया था। यह कदम यात्रियों से ज्यादा शुल्क वसूलने और गुणवत्ता, मात्रा की समस्याओं पर नियंत्रण करने के लिए उठाया गया था। इससे यात्री किराये में 250 रुपये तक की कमी आई थी। वहीं, ट्रेन-18 के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि स्टेशनों के बीच कैटरिंग शुल्क तय कर दिया गया है और यह सभी यात्रियों के टिकट शुल्क में जोड़ा जाएगा। ट्रेन-18 या वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार के लिए खाने का शुल्क भी अलग-अलग होगा। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच एक्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने होंगे तो चेयर कार में 344 रुपये पड़ेंगे। नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज के बीच सफर करने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास में 155 और चेयर कार में 122 रुपये खर्च करने होंगे। वाराणसी से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास में 349 रुपये और चेयर कार में 288 रुपये खर्च करने होंगे। उन्हें शाम में चाय, स्नैक्स और रात का खाना दिया जाएगा। ट्रेन-18 का किराया प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले अधिक होगा। ट्रेन 755 किलोमीटर की यात्रा में दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज में रुकेगी। इस मार्ग पर यह सबसे ज्यादा तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। यह यात्रा 8 घंटे में तय होगी। मौजूदा समय में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन को यह दूरी तय करने में 11.30 घंटे लगते हैं।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *