तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति को पोंजीं स्कीम के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई सेबी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने मनी लांडरिंग एक्ट के तहत अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें केडी सिंह के कुफरी स्थित रिजॉर्ट, चंडीगढ़ के शोरूम और हरियाणा स्थित संपत्ति और बैंक अकाउंट भी शामिल हैं जिन्हें कि कुर्क कर दिया गया है। केडी सिंह भारतीय हॉकी महासंघ और हॉकी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष भी हैं। उनका राजनीतिक और व्यावसायिक करियर कई बार विवादों में फंसा है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …