मंगलवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर करने में सफलता हांसिल की है। दो आतंकी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गए हैं। मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल कमांडो सहित एक जवान शहीद हो गया है। पूरे इलाके को घेर लिया है, भागे हुए आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना मिलने पर सेना ने यह ऑपरेशन चलाया था। जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में 50 राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ की 183/182 बटालियन और पुलवामा की एसओजी टीम शामिल है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान 2 से 3 आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए थे। एक आतंकी को सेना ने ढेर कर दिए है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के कमांडो सहित दो जवान शहीद हो गए है। इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …