हिंदी सिनेमा में बड़े बजट की फिल्मों के पहले प्रोड्यूसर कानपुर निवासी मुशीर आलम का मुंबई में दिल की बीमारी की वजह से निधन हो गया। मुशीर आलम का अंतिम संस्कार गुरुवार को कानपुर में किया जाएगा। वे चमड़ा उद्योग से भी जुड़े रहे हैं। साल 1970 में उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म सफर से फिल्म निर्माता बने मुशीर आलम ने बाद में राजेश खन्ना के साथ महबूबा और राजपूत जैसी सुपरहिट फिल्में भी बनाईं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनका सफर फिल्म शक्ति से शुरू हुआ। मुशीर रियाज प्रोडक्शंस ने ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ 1976 में सुपर हिट फिल्म बैराग भी बनाई थी। 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके मुशीर आलम काफी अरसे से रीढ़ की समस्या से जूझ रहे थे और कुछ ही महीने पहले उनको हृदय की भी समस्या हुई। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया से मंगाकर उनके हृदय में वाल्व लगाया गया। बुधवार सुबह उन्हें बेचैनी महसूस हुई औऱ उसके कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। उनके साथी और रिश्तेदार मुशीर रियाज का शव लेकर कानपुर रवाना हो गए।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …