Breaking News

दिल्लीःसीएम केजरीवाल की कार पर लाठी अटैक, तीन साल में पांचवां हमला

नरेला में 25 कच्ची कॉलोनियों में विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में जाते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर-पश्चिम भाजपा कार्यकारिणी के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। अचानक सीएम की कार के सामने आने के बाद हाथ में काले झंडे लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने चारों ओर से सीएम की गाड़ी को घेर लिया और उनकी ओर बढ़ने का प्रयास किया। दिल्ली पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाया। तीन साल में पांचवीं बार मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के साथ उनका घेराव विपक्षी दल की राजनीति के कारण हुआ है। दिल्ली सरकार ने अपने बयान में भाजपा और दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरकार का कहना है कि केंद्र के दबाव में आकर दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की जान से खिलवाड़ करने में भी पीछे नहीं हट रही। शुक्रवार की घटना के दौरान दिल्ली पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी और जवान मौजूद थे, लेकिन वे चंद कार्यकर्ताओं को रोकने में नाकाम रहे। नरेला के कार्यक्रम से पहले ही भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हो रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भाजपा के झंडे, उत्तर पश्चिम कार्यकारिणी का बैनर और महिला कार्यकर्ता दिख रही हैं। कार्यकर्ताओं ने जेएनयू मामले में कोर्ट में जरूरी दस्तावेज पेश नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री जान-बूझकर देशद्रोह के आरोपियों को बचाने में लगे हैं।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *