हर्ष विहार इलाके में 5वीं कक्षा की एक छात्रा की पानी की जगह तेजाब पीने से मौत हो गई। छात्रा ने रात को जीटीबी अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार छात्रा संजना (11) दीप भारती पब्लिक स्कूल में 5वीं की छात्रा थी। मंगलवार को संजना क्लास में लंच कर रही थी। वहीं चौथी कक्षा की एक छात्रा भी आ गई। वह कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गलती से पानी के बजाय तेजाब ले आई थी। संजना ने उससे पानी मांगा तो उसने तेजाब से भरी बोतल दे दी। इसे पीते ही संजना की हालत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने संजना को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया बच्ची ने पानी नहीं, बल्कि तेजाब पीया था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बीती रात उपचार के दौरान संजना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तेजाब से भरी बोतल कब्जे में ले ली है। यह पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि बच्ची ने क्या पीया था। संजना के परिजन स्कूल प्रशासन और चौथी कक्षा की छात्रा के परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में संजना क्लास में दूसरे बच्चों के साथ लंच करती दिखी है। चौथी कक्षा की छात्रा के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर छात्रा तेजाब लेकर स्कूल कैसे पहुंची। बुधवार को परिजनों ने स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन भी किया। स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को किसी तरह समझा शांत कराया।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …