दिल्ली के बुराड़ी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस प्रशासन में तहलका मचा दिया और आधी रात को पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए। रविवार रात एक मकान मालिक और उसके किराएदार में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच मकान मालिक ने उसे एक-दो हाथ जमा दिए। इस बात से किराएदार को गुस्सा आ गया और उसने 100 नंबर पर कॉल कर फोन पर भी उल्टी-सीधी बातें कीं। बात करते-करते ही वह बीच में बोल पड़ा कि पीएम को बम से उड़ा दूंगा। ये बात कहते देर न हुई थी कि पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद बुराड़ी थाना पुलिस ने फोन कहां से आया था ये पता लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बुराड़ी से किराएदार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम अरुण है और जब उसने कॉल किया था तब वह नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह मजदूरी करता है। बीती रात वह नशे की हालत में था। उसकी अपने मकान मालिक सतीश से कहासुनी हो गई थी। किराएदार की हरकत देख मालिक ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। इसी के बाद उसने पुलिस को फोन किया और नशे में ही पीएम को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …