दिल्ली-एनसीआर में देर रात से बारिश हो रही है। कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई तो कई जगह हल्की बारिश हुई। बारिश की वजह से पानी भी भर गया। बारिश के चलते कई दिल्ली और यूपी में कई रास्तों पर जाम लग गया है। यूपी के हापुड़ में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया है। हाईवे पर पिलखुवा से लेकर मसूरी तक जाम लगा है। वाहनों की लंबी कतारें लगीं हैं। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बार फरवरी महीने में लगातार छठवीं बार पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके कारण अगले 72 घंटे में ऊपरी हवा के चक्रवात का प्रभाव उत्तर-पश्चिमी भारत में दिखाई देगा। तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, गर्जन, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने जारी चेतावनी में बताया है कि पहाड़ी राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पंजाब के मैदानी भागों में भी 20 और 21 फरवरी को मौसम बेहद खराब रह सकता है। तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, गर्जन, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …