दिल्ली-एनसीआर के साप्ताहिक सब्जी बाजारों से ग्राहकों के मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। घर से सब्जी खरीदने बाजार जा रहे हैं लोगों के स्मार्टफोन कब उनकी जेब से चोरी हो रहे हैं, उन्हें भी खबर नहीं लग रही। व्यस्त सब्जी बाजारों में मोबाइल चोर गिरोह इस कदर सक्रिय हैं कि आंख झपकते ही जेब से मोबाइल झटक ले रहे हैं। एक बड़ी कंपनी में एचआर हेड प्रियंका बताती हैं कि वो घर के पास के ही सब्जी बाजार में फल लेने गईं थी और जेब से उनका आईफोन चोरी हो गया। प्रियंका नोएडा के सेक्टर 97 में रहती हैं। इसी तरह से एक निजी संस्थान में कार्यरत पत्रकार विनोद का भी उनके घर के नजदीक लगने वाले साप्ताहित बाजार से मोबाइल चोरी हो गया। विनोद बताते हैं कि वो ऑफिस से घर पहुंचने के बाद सब्जी खरीदने बाजार गए थे, लेकिन तभी उनका मोबाइल जेब से निकाल लिया गया। वो कहते हैं- अगर भरे बाजार आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो कुछ देर तक आप ये ही सोचते रहते हैं कि किससे कहा जाए और किस पर आरोप लगाए जाए? बाजार में इतनी भीड़ होती है और कई लोग आपसे सटकर चलते हैं। विनोद सब्जी बाजारों में मोबाइल चोरी करने वाले महिला गिरोह के सक्रिय रहने का अंदेशा जताते हैं। वो कहते हैं, ये गिरोह आपको तांक लेते हैं और उसके बाद जहां से आप सब्जी खरीद रहे होते हैं वहीं आकर सब्जी खरीदने लगते हैं। मौका मिलते ही आपको मोबाइल कब जेब से निकाल लिया जाता है आपको खबर तक नहीं लगती। विनोद अपने परिवार के साथ मयूर विहार में रहते हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …