Breaking News

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट,बारिश के साथ कई इलाकों में पड़े ओले, दो फ्लाइट डायवर्ट

आज वैलेंटाइन डे के मौके पर मौसम ने अलग करवट ली है। रात से छाए बदरा गुरुवार सुबह बरस पड़े। इससे दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। वहीं कई इलाकों में जैसे बुलंदशहर में बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली दो फ्लाइटें भी डायवर्ट की गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार है। दूसरे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल के खाड़ी से चलने वाली नम हवाओं के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के एक साथ पहुंचने पर अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। पहले की संभावना थी कि प्यार के रंग के साथ-साथ आज बारिश भिगा भी सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 फरवरी को बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आ रहा है। कभी आसमान में बादल छा रहे हैं तो कभी धूप निकल रही हैं। 14-15 के बाद मौसम थोड़ा साफ होगा। इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव आएगा।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *