बंगाली फिल्म के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर प्रतीक चौधरी का निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी परिवारवालों ने दी है। बताया जा रहा है कि 55 साल के प्रतीक को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रतीक चौधरी ने कई शानदार बंगाली फिल्मों में गाने गाए और म्यूजिक दिया। वह बंगाली संगीत क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम थे। उन्होंने ‘पातालघर’ और ‘एक जे अच्छे कनया’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में गाने गाए हैं। उनके निधन से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। साथ ही कई सितारों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। प्रतीक चौधरी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए गायिका परोमा बनर्जी ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है। हम दो या तीन दिन पहले एक संगीत समारोह में मिले थे।’ खबरों की मानें तो प्रतीक चौधरी जल्द ही परोमा के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …