Breaking News

दिसंबर 2020 तक माइक्रोवेव अवन और वाशिंग मशीन को भी मिलेगी स्टार रेटिंग

अभी तक आपने टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर में स्टार रेटिंग तो जरूर देखी होगी। लेकिन क्या आपने माइक्रोवेव अवन और वाशिंग मशीन में स्टार रेटिंग देखी है। शायद नहीं। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि दिसंबर 2020 तक कंपनियों के लिए इन दोनों प्रोडक्ट्स की रेटिंग करना जरूरी हो जाएगा। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। रेटिंग के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने मानक तय कर दिए हैं। वाशिंग मशीन में बिजली के साथ पानी की खपत के लिए भी मानक तय किए गए हैं। बिजली मंत्रालय के अनुसार इसका मकसद आम लोगों के लिए घरेलू उपकरणों में बिजली की खपत को कम करना है। ऐसा अनुमान है कि इससे 2030 तक इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज से 300 करोड़ यूनिट की बचत होगी। मंत्रालय कम बिजली की खपत करने वाले एप्लायंसेज को लेकर लोगों को जागरुक भी करेगा। कंपनियां स्टार रेटिंग को जल्दी अपनाएं इसके लिए रेटिंग प्रक्रिया को आसान किया गया है। ब्यूरो ने पंजीकरण और मंजूरी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को तैयार किया गया है। भारत में हर साल लगभग 61 लाख वाशिंग मशीन की बिक्री होती है। जिसमें सालाना 8 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। वहीं पिछले साल 12.1 लाख माइक्रोवेव ओवन बिके थे जिसमें सालाना 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो रही है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *