बीते सोमवार डिजनी ने ऑस्कर समारोह से पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘द लायन किंग’ का एक और टीजर रिलीज कर दिया। यह टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया है, और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। यह है कि फिल्म ‘द लायन किंग’ साल 1994 में आई एनिमेशन फिल्म का रीमेक है। एक मिनट के इस टीजर में गाने का लाइव एक्शन रिक्रिएशन है, जिसमें अफ्रीकी के सवाना में मुफासा(सिंबा के पिता) के साम्राज्य के नए उत्तराधिकारी (सिम्बा) की घोषणा होती है। इस दौरान वहां सिम्बा के पिता और बगिथी बाबा(बंदर) सहित सारे जानवर मौजूद होते हैं। द लायन किंग, सिम्बा नामक एक शेर शावक की कहानी है। हर कोई इस नए वारिस के जन्म से खुश नहीं है। निशान, मुफासा का भाई, अपने राजा और परिजनों के खिलाफ साजिश रचता है। खूनी लड़ाई के बाद सिम्बा अपने पिता को खो देता है और छोटे शावक को वहां से जाना पड़ता है। भटकते हुए, वह रास्ते में नए दोस्तों को ढूंढता है और उनकी मदद से, राज्य को दोबारा प्राप्त करने के लिए वापस आता है। बताया जा रहा है कि ‘द लायन किंग’ में हॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी आवाज दी है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …