ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांच वन-डे मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला धोनी के गृहनगर रांची में है। इसलिए माही ने यहां एयरपोर्ट से टीम बस में होटल जाने की बजाए अपनी ‘हमर’ गाड़ी से जाने का फैसला किया। इस दौरान ऋषभ पंत और केदार जाधव भी उनकी गाड़ी में सवार हो गए। एयरपोर्ट से धोनी जब हमर में टीम इंडिया को बैठा रहे थे, तो इसका वीडियो किसी फैन ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। वैसे जब-जब रांची में मैच हुए हैं तो धोनी इसी तरह खुद ड्राइव करते हुए ही होटल पहुंचे हैं। इसके पहले एयरपोर्ट के भीतर टीम इंडिया का जमकर स्वागत किया गया। पूरा हॉल धोनी-धोनी की आवाज से गूंज रहा था। खुद भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से इस शानदार वीडियो को शेयर किया गया था। बता दें कि भारत इस वक्त पांच मैच की वन-डे सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। तीसरा मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 8 मार्च को खेला जाना है। अगर टीम इंडिया मैच अपने नाम कर लेती है तो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त मिल जाएगी।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …