दुनियाभर की तमाम टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भारत बहुत बड़ा बिजनेस हब Twitter बन गया है। इसी कड़ी में Twitter भारत के लिए नए हेड की तलाश में लग गया है। पिछले साल ही तर Twitter भारत के लिए नए हेड की तलाश में लग गया है। पिछले साल ही तरनजीत सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भारत में ट्विटर के कंट्री हेड का पद खाली है। फिलहाल बालाजी कृष ट्विटर इंडिया के अंतरिम हेड हैं। इसकी जानकारी ट्विटर के एक प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी को दी है। एजेंसी रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर भारत में अपनी लीडरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता है। इसके लिए वह एक लीडर की तलाश में हैं। तरनजीत सिंह ने पिछले साल सितंबर में ट्विटर इंडिया को अलविदा कहा था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …