जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से बाद से देशभर में शोक की लहर है। देश का हर व्यक्ति पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उगल रहा है। वहीं पूर्व क्रिकेटर और ‘द कपिल शर्मा शो’ के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था- ‘कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।’ इसके बाद से वह लोगों और राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गए। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी सिद्धू की आलोचना की थी। ऐसे में कपिल शर्मा शो में उनके साथ मंच साझा करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सिद्धू के साथ अब मनोज तिवारी को भी ट्रोल कर दिया है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …