एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अच्छे से पता है कि अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर कैसे एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया जाए। तभी तो जैसे ही मौका मिलता है दोनों साथ में देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिससे फैंस को भी उनकी खबर रहती है कि आखिर ये जोड़ा आजकल कहां है। फिल्म जीरो के प्रमोशन बाद अनुष्का को जैसे ही वक्त मिला वो विराट कोहली से मिलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने साथ में न्यू ईयर मनाया। न्यू ईयर की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गए। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद अनुष्का पति के साथ न्यूजीलैड पहुंचीं थीं। अब दोनों का न्यूजीलैंड का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें इनकी केमेस्ट्री देखते ही बनती है। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। अनुष्का ने बताया कि शादी को इटली में करने की एक वजह ये भी थी कि वो इसे बेहद निजी रखना चाहती थीं। जहां केवल 42 लोग ही पहुंचे थे। इनमें दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे। हमारी पूरी कोशिश थी कि ये बिग इंडियन सेलिब्रिटी ना हो। शादी के लिए केटरर को विराट का फेक नाम राहुल बताया था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …