प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान परिसर में दाखिल होंगे। वे यहां एक घंटे रहेंगे। इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। संस्थान परिसर में ही वे जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह 11:30 बजे उड़ान भरेंगे और 11:50 बजे ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में बने हेलीपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान पहुंचेंगे। पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट में नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर सेक्शन का का शुभारंभ करेंगे और खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …