भारत में गाय को पवित्र माना जाता है| कई राज्यों में बीफ पर बैन भी है| लेकिन एक अजीबोगरीब घटना में न्यूजीलैंड के आदमी ने सुपर मार्केट से मांग की कि वह उसके भारत आने का खर्च उठाए,क्योंकि सुपर मार्केट ने लैंब (भेड़) का मीट बताकर उसे गोमांस खिला दिया| न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर मार्केट ने इस मामले में अपनी गलती मान ली है| जसविंदर पॉल का कहना है कि बीफ खाने की वजह से वह अपवित्र हो गए हैं और भारत जाकर अपना ‘शुद्धीकरण’ करवाना चाहते हैं| जसविंदर 20 साल पहले न्यूजीलैंड में जाकर बस गए थे और वहां पर वह एक बार्बर शॉप चलाते हैं| घटना पिछले साल सितंबर की है, जब जसविंदर पॉल ने ब्लेनहीम के एक सुपर मार्केट से लैंब रोस्ट खरीदा था, पर मीट खाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि यह लैंब यानी भेड़ का मीट नहीं था बल्कि बीफ था| जसविंदर ने जब स्टोर से शिकायत की तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए क्षतिपूर्ति के तहत 200 डॉलर देना चाहा, लेकिन जसविंदर इससे संतुष्ट नहीं थे| उन्होंने कहा कि उनका धर्म बीफ का खाने की अनुमति नहीं देता इसलिए स्टोर उनके भारत जाने का खर्चा उठाए ताकि वह अपना ‘शुद्धीकरण’ करवा सकें| बता दें कि न्यूजीलैंड का कोई ‘स्टेट रिलीजन’ नहीं है| हाल के आंकड़ों के अनुसार न्यूजीलैंड में 42 फीसदी जनसंख्या का कोई धर्म नहीं है, 48 फीसदी जनसंख्या क्रिश्चियन है, 6 फीसदी गैर-क्रिश्चियन हैं और 2 फीसदी के लगभग हिंदू हैं| इससे पहले भी न्यूजीलैंड के हिंदुओं ने वहां के रिज़र्व बैंक से अपील की थी कि वह बताएं कि बैंक नोट बनाने में जिस जिलेटिन का उपयोग किया जा रहा है उसका स्रोत गाय है या भेड़|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …