साउथ फिल्मों और टीवी एक्ट्रेस याशिका उर्फ मैरी शीला जेबरानी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चेन्नई के पैरावल्लूर स्थित अपने घर में आत्महत्या की। याशिका ने मरने से पहले अपनी मां को वॉट्सएप मैसेज के जरिए सुसाइड नोट भी भेजा, जिसमें उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहन बाबू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। याशिका ने पंखे में फंसी का फंदा लटकाकर आत्महत्या की। मां को भेजे वॉट्सएप मैसेज के अनुसार याशिका ने अपनी मां से कहा है कि मोहन ने उससे शादी करने से मना कर दिया है और उसको वह प्रताड़ित कर रहा है। उसने अपनी माँ से मोहन को कड़ी सजा दिलाने के लिए भी कहा। इसके बाद याशिका की मां ने मोहन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज को हो गया है और वह मोहन की तलाश कर रही हैं। साथ ही याशिका की आत्महत्या के पीछे की वजहों को भी जानने की कोशिश भी कर रही है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …