परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के निजी स्टाफ पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी शादीशुदा है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। वह नजफगढ़ विधानसभा ऑफिस का काम करता है। युवती ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्जकर आरोपी निजी स्टाफ की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 5 फरवरी तक अग्रिम जमानत ले रखी है। द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी नवीन कोठिया (36) ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर उसके साथ शादी करने का झांसा दिया था। आरोपी पहले उसे जयपुर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद द्वारका इलाके में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी की बात से मुकर गया और नजफगढ़ इलाके में छोड़कर फरार हो गया। खुद को ठगा सा महसूस करने के बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरोपी को उसकी हरकतों को देखते हुए एक बार ऑफिस से निकाल दिया गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बदमाश सिकंदर उर्फ सन्नी डोगरा को मुठभेड़ के बाद सेक्टर-24, द्वारका से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी थी, मगर बुलट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण हवलदार बाल-बाल बच गया। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, रॉबरी, स्नैचिंग व एक्सर्टोशन आदि के 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पालम गांव का घोषित बदमाश है। इसकेकब्जे से .32 बोर की पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …