पुलवामा अटैक के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। कई लोगों को आतंकियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है, वहीं अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। भारत के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर भारत ने ट्विटर से डॉक्टर मोहम्मद फैजल की शिकायत की थी जिसके बाद फैजल के निजी अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। ट्विटर पर @DrMFaisal अकाउंट सर्च करने पर सीधा मैसेज मिल रहा है कि इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि इस मामले पर ट्विटर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर फैजल अपने निजी ट्विटर हैंडल से कुलभूषण जाधव केस के बारे में लगातार ट्वीट कर रहे थे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …