भागलपुर :पीरपैंती क्षेत्र के बाखरपुर दियारा इलाके में एसटीएफ और भागलपुर पुलिस की कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर , वासुकी ठाकुर के गिरोह से मुठभेड़ हुई है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 अपराधियों को मौके से दबोच लिया । जबकि कुछ अपराधी मुठभेड़ के दौरान दुम दबाकर भागने में सफल रहा । वहीं पुलिस ने मौके से 3 राइफल और भारी संख्या में कारतुस बरामद किया है । कहलगांव एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में अपराधी किसी अप्रिय घटना को आजम देने के लिये बाखरपुर दियारा में इकटठे हुए हैं। गुप्त सूचना की सत्यापन के लिये पहुची एसटीएफ की टीम व बाखरपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और पीरपैंती थाना के संयुक्त छापेमारी में अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी जवाब में एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद अपराधी वहा से भागने लगे ।लेकिन पुलिस ने चार अपराधियों को मौके से दबोच लिया । एसडीपीओ के अनुसार छापेमारी टीम मे इंस्पेक्टर कुणाल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे !
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …