शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं| पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की आधारशिला रही| इसके बाद पीए मोदी ने लोगों को संबोधित किया| पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए| लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है| पीएम मोदी ने कहा कि सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया| लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है| काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में भूमिपूजन के बाद पीएम सड़क मार्ग से वापस पुलिस लाइन आएंगे| वहां से ऐढ़े के लिए उड़ान भरेंगे| ऐढ़े से पीएम टीएफसी आएंगे, जहां वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं से संवाद करेंगे| इसके साथ ही महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे| इसके बाद कानपुर से ही वह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे| वीडियो लिंक के माध्यम से वह अमौसी एयरपोर्ट से चलने वाली लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …