भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में हवाई हमला करने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। युद्ध की आशंका के चलते सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी में भी बड़ी कमजोरी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 241 अंकों की गिरावट के साथ 35,971 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 10,800 अंकों के स्तर से फिसल 10,798 अंकों पर खुला। सेंसेक्स फिलहाल 422.49 अंकों की गिरावट के साथ 35790 अंकों पर और निफ्टी 125.65 अंकों की गिरावट के साथ 10754 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में टाटा स्टील, सन क्लॉयड, डीएचएफएल, प्रेस्टीज, आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंदी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ग्रॉसिम के शेयरों में मंदी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर 14078 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी टूटकर 13480 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबर में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। मेटल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.09 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 पैसे कमजोर होकर 71.26 के स्तर पर खुला है। हालांकि कल के कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.98 के स्तर पर बंद हुआ था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …